हिमाचल में पर्यटकों को चौबीसों घंटे खाने की सुविधा मिलेगी
हिमाचल में पर्यटकों को चौबीसों घंटे खाने की सुविधा मिलेगी
शिमला, 27 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में नये साल पर पर्यटकों की आमद को देखते हुए राज्य के सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकान और अन्य भोजनालयों को दो जनवरी तक चौबीसों घंटे खुले रहने की अनुमति दी जाएगी। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।
बयान में कहा गया है कि यह फैसला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला, मनाली और कसौली के विधायकों के अनुरोध और सुझाव पर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



