हिमपात की वजह से नाथूला दर्रे और न्यू बाबा मंदिर नहीं पहुंच पा रहे पर्यटक

हिमपात की वजह से नाथूला दर्रे और न्यू बाबा मंदिर नहीं पहुंच पा रहे पर्यटक

हिमपात की वजह से नाथूला दर्रे और न्यू बाबा मंदिर नहीं पहुंच पा रहे पर्यटक
Modified Date: February 19, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: February 19, 2025 5:06 pm IST

गंगटोक, 19 फरवरी (भाषा) सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात के कारण एक प्रमुख सड़क अवरुद्ध हो गई है, जो पर्यटकों को चीन सीमा पर स्थित नाथू ला दर्रे और एक सैनिक के स्मारक न्यू बाबा मंदिर जैसे लोकप्रिय स्थलों तक ले जाती है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हिमपात मंगलवार देर रात शुरू हुआ और बुधवार सुबह तेज हो गई, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में सड़क यात्रा खतरनाक हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अवरुद्ध मार्गों को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि पर्यटक, सोमगो झील देखने के बाद, आमतौर पर नाथू ला दर्रे और न्यू बाबा मंदिर की ओर अपनी यात्रा जारी रखते हैं।

जवाहरलाल नेहरू रोड पर बर्फ की परत जमने से यात्रियों और पर्यटकों के लिए नाथूला दर्रे और न्यू बाबा मंदिर का मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

हालांकि, लोग सोमगो झील तक यात्रा कर सकते हैं, अधिकारी ने कहा।

करीब 12,313 फीट की ऊंचाई पर स्थित, सोमगो झील, जिसे चांगू झील के नाम से भी जाना जाता है, पूर्वी सिक्किम जिले में एक हिमनद झील है, जो राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलने वाली सड़कों में से एक नाथू ला, सिक्किम और चीन को समुद्र तल से 14,450 फुट ऊंचाई पर जोड़ती है।

न्यू बाबा मंदिर का निर्माण सिपाही हरभजन सिंह की याद में किया गया था, जो 1968 में सीमा पर गश्त करते समय शहीद हो गए थे।

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का भी अनुमान जताया है।

भाषा

वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में