‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के मद्देनजर 27-28 जनवरी के लिए यातायात परामर्श जारी

‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के मद्देनजर 27-28 जनवरी के लिए यातायात परामर्श जारी

‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के मद्देनजर 27-28 जनवरी के लिए यातायात परामर्श जारी
Modified Date: January 26, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: January 26, 2025 5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए विस्तृत यातायात व्यवस्था के संबंध में एक परामर्श जारी किया है।

परामर्श के अनुसार, विजय चौक सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।

बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है।

 ⁠

परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद चौराहे से कृषि भवन चौराहे तक), रायसीना रोड (कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड चौराहे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे, सुनहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक तक तथा कर्तव्य पथ (विजय चौक और ‘सी’-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

मोटर वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक तथा इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी तथा अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में