दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ पर यातायात रहेगा प्रभावित

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ पर यातायात रहेगा प्रभावित

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ पर यातायात रहेगा प्रभावित
Modified Date: December 19, 2024 / 11:19 am IST
Published Date: December 19, 2024 11:19 am IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श में कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ (मार्ग संधि स्थल) पर यातायात प्रभावित होगा।

परामर्श में कहा गया है कि आगरा कैनाल रोड पर एक पुल समेत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है।

परामर्श में कहा गया है कि इसके कारण कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ पर काफी यातायात जाम देखा गया है, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए व्यस्त समय के दौरान कालिंदी कुंज ‘जंक्शन’ के आसपास के क्षेत्र से नहीं गुजरने की सलाह दी जाती है।

 ⁠

परामर्श के अनुसार, फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए मथुरा रोड और रोड नंबर-13 का इस्तेमाल करने, जबकि नोएडा से दिल्ली जाने वालों को डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

भाषा

जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में