Traffic Rules: वाहन चलाने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने किए ये बड़े बदलाव, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
Traffic Rules Latest Update: वाहन चलाने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने किए ये बड़े बदलाव, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
Traffic Rules Latest Update
नई दिल्ली: Traffic Rules Latest Update कार और बाइक मालिकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, अब वाहनों के कटने वाले चालान पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस योजना की घोषणा की है। इस प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया है।
Traffic Rules Latest Update परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए और यातायात जुर्माने के निपटारे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की विशिष्ट धाराओं के तहत चालान राशि को 50% करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए एक प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों के जीवन को आसान और आरामदायक बनाने के लिए समर्पित है।
आपको बता दें कि यह प्रस्ताव ट्रैफिक चालानों को जल्दी और अधिक आसान तरीके से निपटाने के उद्देश्य से पेश किया गया है। इस योजना के तहत मौजूदा चालानों के लिए अधिसूचना जारी होने के 90 दिनों के भीतर चालान का निपटान करना होगा। जबकि अधिसूचना के बाद जारी होने वाले चालानों के लिए यह समय सीमा 30 दिन रखी गई है। यह कदम न केवल जनता के लिए ट्रैफिक चालानों का निपटान करने में आसानी लाएगा, बल्कि ट्रैफिक नियमों के पालन को भी बढ़ावा देगा। सरकार का मानना है कि इससे ट्रैफिक कानूनों का सम्मान बढ़ेगा और सड़क पर सुरक्षा में सुधार होगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



