कार का दरवाजा खोलकर ऐसा काम कर रही थीं केंद्रीय मंत्री, पीछे से बाइक पर आ रहा युवक टकराया, मौके पर मौत
कार का दरवाजा खोलकर ऐसा काम कर रही थीं केंद्रीय मंत्रीः Tragic accident with Union Minister's car, bike rider collided while opening the gate
बेंगलुरुः बेंगलुरु के केआर पुरम में सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की कार के खुले दरवाजे से कथित तौर पर टकराने के बाद हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि मंत्री कार के अंदर थीं और वह चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि जैसे ही मंत्री की कार का दरवाजा खुला, प्रकाश उससे टकराकर गिर गया और पीछे से आ रहा एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दरवाजा करंदलाजे ने खोला था या किसी और ने। मामले में मंत्री की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Read More : Eye Glasses: आपका चश्मा खराब कर सकता है आपकी नजर..! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Facebook



