Railway News : रेल यात्रियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, कंफर्म टिकट के बिना ही कर सकेंगे AC में सफर, जानें कैसे?
रेल यात्रियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, Train Passengers will travel in AC Coaches without Confirmed Tickets
Travel in AC Coaches without Confirmed Tickets
नई दिल्लीः Travel in AC Coaches without Confirmed Tickets हर साल त्योहारी सीजन और छुट्टियों के दौरान में अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। इस दौरान यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने के लिए काफी जूझना पड़ता है। कई दिनों के इंतजार के बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब अनरिजर्व टिकट पर भी यात्रियों को आरामदायक और ठंडा सफर करने का मौका मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने क्या प्लानिंग की हैः-
Travel in AC Coaches without Confirmed Tickets दरअसल, त्योहारी सीजन में अत्याधिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने अनरिजर्व कोच में दोगुनी क्षमता वाले एसी लगाने की प्लानिंग कर रहा है। भारत में वर्तमान में 10,000 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों से रोजाना करीब 2 करोड़ यात्री सफर करते हैं, जिनमें से लगभग 20 लाख लोग रिजर्वेशन कराते हैं। पीक सीजन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। यही वजह है कि यात्रियों को राहत देने रेलवे ये प्लानिंग कर रहा है।
शुरू हुआ ट्रायल
मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। हाल ही में भुज से अहमदाबाद के बीच चली नमो भारत रैपिड रेल में इस प्रकार के कोच का परीक्षण किया गया। रेलवे इंजीनियर्स के अनुसार, अनरिजर्व कोच में अधिकतम 270 यात्रियों की क्षमता रखी गई है और 15 टन के एसी लगाए गए हैं, ताकि कोच में हमेशा ठंडक बनी रहे। अधिकारियों ने बताया है कि शताब्दी और राजधानी की तुलना में दोगुनी क्षमता वाले एसी लगाए जाएंगे।

Facebook



