असम में बारिश और भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित

असम में बारिश और भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित

  •  
  • Publish Date - May 14, 2022 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

गुवाहाटी ,14 मई (भाषा) लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते लुमडिंग मंडल के लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड के अनेक हिस्सों में जलभराव को देखते हुए कई ट्रेन रद्द अथवा आंशिक तौर पर रद्द कर दी गई हैं।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की एक रिपोर्ट के अनुसार दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई रिहायशी तथा वाणिज्यिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

उपायुक्त नाज़रीन अहमद ने एक परामर्श जारी कर लोगों को यात्रा से बचने को कहा है क्योंकि भारी बारिश के कारण भूस्खल की घटनाएं हुई हैं जिससे सड़कों की हालत खराब है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल