कश्मीर जाने वाली ट्रेन में कुछ महीनों की हो सकती है देरी: फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर जाने वाली ट्रेन में कुछ महीनों की हो सकती है देरी: फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर जाने वाली ट्रेन में कुछ महीनों की हो सकती है देरी: फारूक अब्दुल्ला
Modified Date: January 22, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: January 22, 2025 7:10 pm IST

जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि कटरा-सांगलदान रेल सेवा में कुछ महीनों की देरी होने की संभावना है और पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ अप्रैल में इसका परिचालन शुरू हो जाएगा।

यहां पार्टी के एक समारोह से इतर पत्रकारों के साथ बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि वह 25 जनवरी को ट्रेन से श्रीनगर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि कुछ अधूरे कार्यों के कारण ट्रेन (कश्मीर जाने वाली) दो महीने की देरी का सामना करेगी। उन कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है और पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ अप्रैल में ट्रेन शुरू की जाएगी।’’

 ⁠

पिछले वर्ष दिसंबर में रेल मंत्रालय ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूरा होने की घोषणा की थी। यह कार्य कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए 1997 में शुरू किया गया था।

कथित तौर पर कांग्रेस के एक नेता द्वारा सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार जानती है कि क्या करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अपनी मर्जी से काम करेगी। कोई भी सरकार पर अपनी शर्तें नहीं थोप सकता।’’

पीडीपी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने अनुच्छेद 370 की बहाली के लक्ष्य को राज्य के दर्जे में बदल दिया है, अब्दुल्ला ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी पार्टी को उनकी पार्टी के खिलाफ कोई भी आरोप लगाने से पहले आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (पीडीपी को) बताइए कि अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के लिए वे ही जिम्मेदार हैं। हमने मुफ्ती मोहम्मद सईद (पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी संस्थापक) से कहा था कि वे सरकार गठन के लिए भाजपा के साथ न जाएं। हमारे, कांग्रेस और अन्य दलों के बार-बार अनुरोध के बावजूद भी वह सरकार गठन को लेकर आगे बढ़े।’’

जनवरी महीने की 19 तारीख को 35 साल का निर्वासन पूरा करने वाले कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास पर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों से जम्मू कश्मीर पर शासन किया है और उससे यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि इस अवधि के दौरान उसने कितने प्रवासी परिवारों का पुनर्वास किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगार युवाओं को 50,000 नौकरियां देने का भी वादा किया था, लेकिन कोई भी उससे यह नहीं पूछेगा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में कितनी नौकरियां प्रदान कीं, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस से पूछा जाएगा जो केवल तीन महीने पहले सत्ता में आई है और उसके पास युवाओं को नौकरी देने सहित अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए पांच साल हैं।

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले में एक बांग्लादेशी नागरिक की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह ऐसी चीजों के खिलाफ हैं। उन्होंने सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र एक समृद्ध राज्य है, जहां हर कोई जीविका के लिए जाना चाहता है। हमारे राज्य के कितने लोग मुंबई में अपनी आजीविका कमा रहे हैं? यह भारत की वित्तीय राजधानी है।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘अगर किसी ने उन पर (सैफ अली खान) हमला किया है, तो आप एक व्यक्ति की हरकत के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में