मप्र : खजुराहो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया प्रशिक्षण विमान, कोई हताहत नहीं |

मप्र : खजुराहो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया प्रशिक्षण विमान, कोई हताहत नहीं

मप्र : खजुराहो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया प्रशिक्षण विमान, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 09:04 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 9:04 pm IST

खजुराहो (मप्र), 10 जून (भाषा) एक निजी उड़ान अकादमी के एक प्रशिक्षण विमान को मंगलवार को मध्यप्रदेश में खजुराहो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विमान का पायलट और प्रशिक्षु पायलट दोनों सुरक्षित हैं।

खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान उड़ान भरने के बाद विमान का पिछला एक पहिया नहीं खुल रहा था।

उन्होंने बताया कि घर्षण के कारण विमान में आग लगने से बचने के लिए झाग छिड़कने सहित सभी आपात एहतियात बरते गए।

सिंह ने बताया, ”पायलट ने अपराह्न करीब तीन बजकर 40 मिनट पर विमान की आपात लैंडिंग कराई।’

उन्होंने बताया कि अधिकतम ईंधन की निकासी के लिए विमान करीब दो घंटे तक हवा में रहा और बाद में आपात स्थिति में दो पहियों पर उतरा।

उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) इस घटना की जांच करेंगे।

विमान इंडियन फ्लाइंग एकेडमी का है।

भाषा

सं, ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)