राजधानी के 13 लाख लोगों के घर पहुंचेगा 10-10 हजार का चालान, जानिए क्या है वजह?
राजधानी के 13 लाख लोगों के घर पहुंचेगा 10-10 हजार का चालान! Transport department to send 10 thousand challan to vehicle owners
MP Transport Department protest
नईदिल्ली। Transport department to send 10 thousand देश की राजधानी दिल्ली के वाहनों मालिकों की मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल, परिवहन विभाग ने वाहनो ंकी प्रदूषण जांच नहीं करवानें वालों की सूची तैयार कर रही है। जो वाहन मालिक प्रदूषण जांच नहीं करवाये है, उन लोगों के घर परिवहन विभाग ई-चालान भेजेगी। इसके लिए ई-कोर्ट का भी गठन किया जा रहा है। जिसके बाद ई-चालान जारी किया जाएगा।
Transport department to send 10 thousand जानकारी के मुताबिक दिल्ली परिवहन विभाग अगले हफ्ते नोटिस जारी कर लोगों के घर में ई-चालान पेश करेगी। विभाग ने अभी तक 13 लाख से अधिक वाहन की पहचान की है, जिन्होंने अभी तक प्रदूषण जांच नहीं कराई है। ऐसे लोगों के परिवहन विभाग नोटिस जारी कर रही है। रोजाना 200 से 250 लोगों के घरों में ई-चालान पेश कर रही है। अभी तक 2350 से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया जा चुका है।
बता दें कि नोटिस मिलने के बाद सात दिनों के भीतर वाहन की प्रदूषण जांच करवाना अनिवार्य होगा। नहीं तो आपको ई-चालान भेज दिया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग 10 हजार रुपए का ई-चालान बनाए जा रहे है। जो ई-कोर्ट के जरिये भरा जाएगा। हालांकि अभी किसी भी वाहनों की चालान नहीं की जा रही है। अभी तक ई-कोर्ट बनाने पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इस सप्ताह बैठक होगी, जिसमें ई-कोर्ट के गठन को लेकर चर्चा के साथ मंजूरी मिल सकती है।

Facebook



