राजधानी के 13 लाख लोगों के घर पहुंचेगा 10-10 हजार का चालान, जानिए क्या है वजह?

राजधानी के 13 लाख लोगों के घर पहुंचेगा 10-10 हजार का चालान! Transport department to send 10 thousand challan to vehicle owners

राजधानी के 13 लाख लोगों के घर पहुंचेगा 10-10 हजार का चालान, जानिए क्या है वजह?

MP Transport Department protest

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 5, 2022 6:58 pm IST

नईदिल्ली। Transport department to send 10 thousand देश की राजधानी दिल्ली के वाहनों मालिकों की मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल, परिवहन विभाग ने वाहनो ंकी प्रदूषण जांच नहीं करवानें वालों की सूची तैयार कर रही है। जो वाहन मालिक प्रदूषण जांच नहीं करवाये है, उन लोगों के घर परिवहन विभाग ई-चालान भेजेगी। इसके लिए ई-कोर्ट का भी गठन किया जा रहा है। जिसके बाद ई-चालान जारी किया जाएगा।

Read More: महंगाई के खिलाफ इस शहर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन, महापौर ने कहा-“लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा“ 

Transport department to send 10 thousand जानकारी के मुताबिक दिल्ली परिवहन विभाग अगले हफ्ते नोटिस जारी कर लोगों के घर में ई-चालान पेश करेगी। विभाग ने अभी तक 13 लाख से अधिक वाहन की पहचान की है, जिन्होंने अभी तक प्रदूषण जांच नहीं कराई है। ऐसे लोगों के परिवहन विभाग नोटिस जारी कर रही है। रोजाना 200 से 250 लोगों के घरों में ई-चालान पेश कर रही है। अभी तक 2350 से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया जा चुका है।

 ⁠

Read More: Pearls ग्रुप में डूबे पैसे होंगे वापस! सरकार ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कब खाते में आएंगे रकम

बता दें कि नोटिस मिलने के बाद सात दिनों के भीतर वाहन की प्रदूषण जांच करवाना अनिवार्य होगा। नहीं तो आपको ई-चालान भेज दिया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग 10 हजार रुपए का ई-चालान बनाए जा रहे है। जो ई-कोर्ट के जरिये भरा जाएगा। हालांकि अभी किसी भी वाहनों की चालान नहीं की जा रही है। अभी तक ई-कोर्ट बनाने पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इस सप्ताह बैठक होगी, जिसमें ई-कोर्ट के गठन को लेकर चर्चा के साथ मंजूरी मिल सकती है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।