वायनाड में बाघ के हमले में आदिवासी व्यक्ति की मौत

वायनाड में बाघ के हमले में आदिवासी व्यक्ति की मौत

वायनाड में बाघ के हमले में आदिवासी व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 20, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: December 20, 2025 5:55 pm IST

वायनाड (केरल), 20 दिसंबर (भाषा) केरल के वायनाड में शनिवार को एक बाघ के हमले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक की पहचान मारन के रूप में की है जो वंडिक्कडावु वन क्षेत्र के एक आदिवासी बस्ती के निवासी था।

पुलिस के अनुसार, मारन अपनी बहन के साथ लकड़ी काटने के लिए जंगल में गया था। इसी दौरान केरल-कर्नाटक सीमा के पास कन्नारमपुझा नदी के किनारे बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल में ले गया।

 ⁠

उसने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वन अधिकारियों को दी जिसके बाद एक खोज अभियान चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि मारन को लगभग अपराह्न ढाई बजे खोज निकाला गया लेकिन जंगल से बाहर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमलों में हाल में पालतू पशुओं के मारे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने वन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि पुलपल्ली पुलिस ने मारन के परिवार के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज करेगी।

पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा।

भाषा

प्रचेता माधव

माधव


लेखक के बारे में