तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करेगा

तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करेगा

तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करेगा
Modified Date: December 30, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: December 30, 2025 6:08 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात करेगा और पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त करेगा। पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी करेंगे और इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से किया जा रहा एक बड़ा ‘‘घोटाला’’ है और उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची से एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया, तो उनकी पार्टी दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी।

 ⁠

बांकुड़ा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर कवायद के नाम पर राज्य के लोगों को ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसआईआर मुद्दे पर 28 नवंबर को आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कई मौतें हुई हैं।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में