तृणमूल विधायक हत्याकांड: पूरक आरोपपत्र में भाजपा सासंद का भी नाम

तृणमूल विधायक हत्याकांड: पूरक आरोपपत्र में भाजपा सासंद का भी नाम

तृणमूल विधायक हत्याकांड: पूरक आरोपपत्र में भाजपा सासंद का भी नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 14, 2020 3:20 pm IST

कोलकाता, 14 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में सोमवार को पूरक आरोपपत्र में भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार के नाम का जिक्र किया । एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि नादिया जिले की एक अदालत में यह पूरक आरोपपत्र दायर किया गया ।

राणाघाट के भाजपा सांसद सरकार से पिछले साल फरवरी में विश्वास की हुई हत्या के सिलसिले में सीआईडी टीम ने कई बार पूछताछ की थी।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि फोन कॉल रिकार्ड से खुलासा हुआ कि भाजपा सांसद ने कृष्णागंज के विधायक विश्वास की हत्या से पहले इस कांड के एक आरोपी से बातचीत की थी।

सीआईडी जांच दल ने इस सिलसिले में अन्य भाजपा नेता मुकुल राय से भी पूछताछ की थी। लेकिन पिछले साल मई में दाखिल किये गये पहले आरोपपत्र में उनका नाम नहीं था।

विश्वास की फरवरी 2019 में नादिया जिले में सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में