उत्तरप्रदेश: ट्रीपल मर्डर की वारदात से सिहरा सीतापुर
उत्तरप्रदेश: ट्रीपल मर्डर की वारदात से सिहरा सीतापुर
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर हिंसा और जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर हुई लूट जैसी वारदात के बाद सीतापुर से ट्रीपल मर्डर की घटना सामने आई है। मंगलवार रात यहां एक व्यापारी, उसकी पत्नी और 25 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी हई। अज्ञात हमलावरों ने सीतापुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित घर के आगे ही परिवार की हत्या कर दी। सीतापुर लखनऊ से 90 किमी. दूर स्थित है।
जानकारी के मुताबिक, 60 साल के सुनील जायसवाल बेटे रितिक के साथ अपने सिविल लाइन्स स्थित घर पर रात 9.30 बजे पहुंचे थे। वह दोनों घर की पार्किंग में ही थे कि दो अज्ञात हमलावरों ने बाप-बेटे को सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पत्नी भी दौड़कर बाहर आई, हमलावरों ने महिला को भी गोली से उड़ा दिया। सुनील जायसवाल और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रितिक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक पड़ोसी ने गोलीबारी के दौरान मदद करनी चाही तो हमलावरों ने उसपर भी गोली चला दी। हालांकि वह बच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि जब यह घटना हुई उस समय दो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे।

Facebook



