त्रिपुरा: कांग्रेस कमजोर लोगों की कानूनी सहायता के लिए वकीलों का दल बनाएगी
त्रिपुरा: कांग्रेस कमजोर लोगों की कानूनी सहायता के लिए वकीलों का दल बनाएगी
अगरतला, पांच अगस्त (भाषा) कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने उन कमजोर लोगों को कानूनी सहायता देने के लिए वकीलों का एक दल गठित करने का फैसला किया है, जिनके ‘‘अधिकारों को खतरा’’ है। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
साहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह निर्णय दो अगस्त को नयी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विधि सम्मेलन में पारित किए गए प्रस्ताव के अनुरूप है।
साहा ने कहा, ‘‘एआईसीसी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग ने पार्टी की राज्य इकाइयों को कानूनी पेशेवरों को शामिल करके एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है। इस कदम का उद्देश्य अधिकारों के उल्लंघन की किसी भी शिकायत के मामले में लोगों की मदद करना है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस लोगों की मदद के लिए कानूनी पेशेवरों की एक टीम जल्द ही गठित करेगी।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



