त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में ‘चिंताजनक वृद्धि’ को दर्शाती है: गहलोत
त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में 'चिंताजनक वृद्धि' को दर्शाती है: गहलोत
जयपुर, 29 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या देश में नफरत में ‘चिंताजनक वृद्धि’ को दर्शाती है। दोनों नेताओं ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की।
त्रिपुरा के उनाकोटि जिले के छात्र एंजेल चकमा (24) पर नौ दिसंबर को छह लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था, जब वह खुद पर और अपने छोटे भाई पर की गईं नस्लीय टिप्पणियों का विरोध कर रहा था।
चकमा ने 26 दिसंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट से पता चलता है कि हमले में चकमा की रीढ़ की हड्डी और सिर पर घातक चोट लगी थी।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना देश में नफरत और असहिष्णुता में ‘चिंताजनक वृद्धि’ को दर्शाती है।
पायलट ने कहा कि यह देखना बेहद परेशान करने वाला है कि कैसे नफरत फैलाने वाले निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं।
भाषा संतोष जोहेब
जोहेब

Facebook



