Man Appealed for help on Social Media

क्या आप भी कहते हैं ‘मेले बाबू ने थाना थाया…’ तो हो जाएं सावधान! इस मामले ने सोचने पर किया मजबूर

Man Appealed for help on Social Media: क्या आप भी कहते हैं 'मेले बाबू ने थाना थाया...' तो हो जाएं सावधान! इस मामले ने सोचने पर किया मजबूर

Edited By :   Modified Date:  January 9, 2024 / 08:52 PM IST, Published Date : January 9, 2024/8:52 pm IST

Man Appealed for help on social media: जब भी कोई व्यक्ति किसी के साथ रिश्ते में आता है तो उस समय खूब एक्साइटमेंट होता है। नया प्यार, नया साथ..। कपल एक दूसरे को खुश रखने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं और अपने-अपने तरीके से प्यार जताते हैं। कुछ लोग तो तुतलाकर भी बात करते हैं। लेकिन, ये सब एक समय तक ही अच्छा लगता है। फिर बाद में इससे परेशान होकर इंसान परेशान होने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां दो महीने से एक लड़की के साथ डेटिंग कर रहे एक शख्स को ऐसे ही कारण से दिन ब दिन अपनी रिश्ता मानो चुभने लगा।

Read More: Hollywood Movies List 2024: सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही ये हॉलीवुड फिल्में, एक के बाद एक होगी रिलीज 

शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के रवैये से इस कदर परेशान हुआ कि सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगने लगा। शख्स ने रेडिट पर बताया कि युवती से वो और उसकी गर्लफ्रेंड अपनी- अपनी शादियां टूटने के बाद मिले और रिश्ते में आ गए। लेकिन, उसकी गर्लफ्रेंड उसे बच्चों की तरह बातें करती है। शख्स को गर्लफ्रेंड की ये हरकत बहुत अजीब लगती है। शख्स का कहना है, कि उसे समझ नहीं आता कि वो ऐसी हरकत क्यों करती है। मुझे इस सब से बहुत चिढ़ होती है।

Read More: Divya Agarwal Trolled: करोड़पति बिजनेसमैन संग शादी रचाने जा रही ये हसीना, हनीमून प्लान्स के बीच कह गई कुछ ऐसा कि हो रही ट्रोल 

गर्लफ्रेंड की हरकतों से परेशान शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है, कि अगर कोई और ऐसा करता है तो आप लोग बताइये, कि इस तरह से क्यों बात करते हैं। मैं रिश्ते में इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं और समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या करू? वहीं, अब शख्स के पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, कि बेबी वायस से इतनी परेशानी है तो उसका साथ छोड़ दे क्योंकि उसकी आदत आगे और भी बढ़ने वाली है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बेबी वायस बहुत ही इर्रिटेटिंग होती है मुझे तो गुस्सा आ जाता है. तुम कैसे झेल रहे हो अब तक?’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp