तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्करः Truck collided with bike rider, three people died on the spot

तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: February 19, 2023 / 04:12 pm IST
Published Date: February 19, 2023 8:45 am IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More : India news today 19 february live update: इंदौर में कांपी धरती, 3.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम को बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय छबीला के सुमित (21) और अंश (8) तथा सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले की आशा (19) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव की पारुल (20) मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस के मुताबिक वहां से लौटने के दौरान रास्ते में औरंगाबाद थानाक्षेत्र में चरोरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुमित, अंश और पारुल की मौत हो गई।

 ⁠

Read More : नागालैंड बनाएगा नया इतिहास? महिला विधायकों का सूखा होगा खत्म, जीत की मंशा लेकर इस बार चुनावी रण में उतरी चार ‘महिला उम्मीदवार’

पुलिस क्षेत्राधिकारी (अपराध) अजय कुमार चौहान ने बताया कि आज शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि औरंगाबाद थाना इलाके में एक बाइक और कैंटर के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताय कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उनके अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।