आईजीआई हवाई अड्डे पर आईफोन चोरी के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

आईजीआई हवाई अड्डे पर आईफोन चोरी के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

आईजीआई हवाई अड्डे पर आईफोन चोरी के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार
Modified Date: October 1, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: October 1, 2025 4:30 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र से दुबई ले जाए जा रहे आईफोन की खेप से फोन चुराने के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पालम गांव निवासी आरोपी सुनील कुमार (36) ने 148 आइफोन की खेप में से कथित तौर पर तीन आईफोन चुरा लिए।

आरोपी और उसका साथी जब यात्रा के बाद टैक्सी चालक को किराए का भुगतान नहीं कर सके तो किराए के बदले कुमार ने चोरी किए गए तीन में से एक आईफोन को टैक्सी चालक को दे दिया।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर संचालित एक परिवहन कंपनी में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत कुमार ने अपने सहयोगी विक्की उर्फ ​​लाला के साथ मिलकर माल ले जाते समय आईफोन- 15 का एक सीलबंद पैकेट चुरा लिया। उसका साथी फिलहाल फरार है।’’

मालवाहक कंपनी द्वारा दुबई भेजे गए 148 आईफोन की खेप में से तीन फोन चोरी होने की सूचना दिए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। माल प्राप्तकर्ता ने गुम हुए उपकरणों की पुष्टि की और इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस उपायुकत (डीसीपी) ने बताया कि चोरी हुआ एक आईफोन हरियाणा के सोनीपत में एक टैक्सी चालक के पास से बरामद किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चालक ने पुलिस को बताया कि रोहतक से दिल्ली तक की यात्रा करने के बाद किराया नहीं चुकाने पर दो यात्रियों ने उसे यह फोन दिया था और दोनों यात्री नशे में धुत थे।’’

टैक्सी चालक ने पांच हजार रुपये के किराए के बदले फ़ोन लिया और आरोपियों को बचे अतिरिक्त 15 हजार रुपये दिए। पालम गांव से एक और आइफोन मिला।

निगरानी के आधार पर कुमार की पहचान कर ली गई और 26 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पालम स्थित उसके ठिकाने से तीसरा आईफोन भी बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि कुमार पहले भी झपटमारी और चोरी के 10 से अधिक मामलों में शामिल रहा है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में