टीवीके प्रमुख विजय की फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज टली

टीवीके प्रमुख विजय की फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज टली

टीवीके प्रमुख विजय की फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज टली
Modified Date: January 8, 2026 / 01:04 am IST
Published Date: January 8, 2026 1:04 am IST

चेन्नई, सात जनवरी (भाषा) टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय अभिनीत फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज को अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया है। फिल्म के निर्माता ने बुधवार को यह घोषणा की।

प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर आशाओं, उत्साह और भावनाओं को समझता है।

उसने कहा, ‘‘हालांकि भारी मन से हम यह ताजा जानकारी अपने मूल्यवान हितधारकों और दर्शकों से साझा कर रहे हैं कि ‘जन नायगन’ की रिलीज अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है।”

 ⁠

यह फिल्म पहले नौ जनवरी को रिलीज की जानी थी।

निर्माताओं ने कहा कि यह फैसला आसान नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि रिलीज की नई तारीख जल्द से जल्द बताई जाएगी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने ‘जन नायगन’ को ‘यूए 16प्लस’ श्रेणी का सेंसर प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए सीबीएफसी को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर बुधवार को फैसला सुरक्षित रखा लिया।

भाषा वैभव नोमान

नोमान


लेखक के बारे में