दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली: एटीएम धोखाधड़ी और अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली: एटीएम धोखाधड़ी और अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली: एटीएम धोखाधड़ी और अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 3, 2026 / 05:55 pm IST
Published Date: January 3, 2026 5:55 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में एटीएम धोखाधड़ी और अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों की पहचान सलमान के रूप में हुई है। आरोपियों ने ‘एटीएम जैमिंग’ नामक विधि का उपयोग करके धोखाधड़ी की। उन्होंने बताया कि वे एटीएम मशीन के अंदर धातु की छोटी क्लिप लगा देते थे, जिससे ग्राहक के बैंक खाते से नकदी नहीं निकलती थी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्राहक इसे तकनीकी खराबी समझकर और बैंक से धन वापसी की उम्मीद में एटीएम से चले जाते थे। आरोपी बाद में जाम करने वाला उपकरण हटाकर अंदर फंसी नकदी ले जाते थे।’’

 ⁠

पुलिस के अनुसार, ऐसी गतिविधियों के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए आरोपियों ने अवैध हथियार रखे हुए थे। उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, 12,700 रुपये नकद, चार एटीएम जाम करने वाले उपकरण और एटीएम के शटर तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक पेचकस बरामद किया गया।

नियमित गश्त के दौरान एक जनवरी को पुलिस ने किशनगढ़ इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा। पुलिसकर्मियों को देखते ही उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ थाने में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और सलमान पुत्र कबीर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरोपी ने एटीएम धोखाधड़ी के मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया और अपने सहयोगी सलमान पुत्र उस्मान की पहचान बताई, जिसने कथित तौर पर उसे अवैध हथियार मुहैया कराए थे।

इस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने सह-आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से दो कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि इसी तरह के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने और अवैध हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में