कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार |

कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : December 3, 2021/5:13 pm IST

कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) कोलकाता के तंगरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों को बृहस्पतिवार रात तंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उनमें से एक राजस्थान और एक उत्तर 24 परगना के बंगांव का निवासी है। उनके पास से एक-एक किलोग्राम से अधिक ‘एम्फ़ैटेमिन’ तथा ‘मेथाक्वालोन’ और कुछ अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके पास से बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है। उनके अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी संबंध थे। उनसे पूछताछ अभी जारी है।’’

‘एम्फ़ैटेमिन’ तथा ‘मेथाक्वालोन’ का इस्तेमाल दवाई के तौर पर भी होता है, लेकिन एनडीपीसी अधिनियम के तौर पर भारत में यह प्रतिबंधित है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers