दिल्ली में दो भाइयों के पास मिला एक किलो चरस, गिरफ्तार

दिल्ली में दो भाइयों के पास मिला एक किलो चरस, गिरफ्तार

दिल्ली में दो भाइयों के पास मिला एक किलो चरस, गिरफ्तार
Modified Date: December 20, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: December 20, 2025 4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके से दो भाइयों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलोग्राम से अधिक चरस तथा टीएचसी और ओजी जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘ओजी’ गांजे की एक ऐसी किस्म है जो अपने अत्यधिक शक्तिशाली प्रभावों के लिए जानी जाती है, वहीं टीएचसी यानी टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल गांजे में पाया जाने वाला मुख्य नशीला यौगिक (साइकोएक्टिव कंपाउंड) है।

आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रितांशु गुंड और उसके छोटे भाई 20 वर्षीय रिदम गुंड के रूप में हुई है।

 ⁠

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को 17 दिसंबर को जनकपुरी में तिहाड़ जेल रोड से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपनी कार में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस को इलाके में मादक पदार्थ तस्करों की आवाजाही की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तिहाड़ जेल रोड पर जाल बिछाया गया।

अधिकारी ने बताया कि जब संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उनकी कार से 1.068 किलोग्राम चरस, 98 ग्राम टीएचसी और 174 ग्राम ओजी बरामद किया गया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रितांशु स्नातक है और पहले अपने पिता के भारी वाहनों के स्पेयर पार्ट्स के कारोबार में मदद करता था।

वह पहले भी हरि नगर थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है, जिसमें उसका भाई रिदम भी नामजद था। रिदम फिलहाल हरियाणा के सोहना के एक कॉलेज में दूसरे वर्ष का छात्र है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई जल्द पैसा कमाने के लालच में मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे थे। वे दिल्ली और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल थे।

भाषा सुमित माधव

माधव


लेखक के बारे में