दुमका में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत

दुमका में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत

दुमका में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: April 9, 2022 8:04 pm IST

दुमका (झारखंड), नौ अप्रैल (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में शनिवार को मुफस्सिल थानाक्षेत्र अन्तर्गत भुरकुंडा गाँव के पास ब्राह्मणी नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से सात वर्षीय विशाल पाल और नौ वर्षीय अमित पाल नामक दो सहोदर भाइयों की मौत गयी।

आज की इस दुर्घटना को मिलाकर एक सप्ताह के भीतर इस इलाके में नदी या तालाब में स्नान के दौरान डूबने से छह बच्चों की मौत हो चुकी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दोनों भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गये। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर आनन-फानन में दोनों को नदी से निकालकर उनके परिजन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार शनिवार की घटना को मिलाकर स्नान के दौरान सात दिनों के भीतर पानी में डूबने से कुल छह मासूमों की जान चली गयी है। पुलिस के अनुसार सभी घटनाएँ दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ही अलग-अलग गाँवों की हैं।

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पिछले 3 अप्रैल को मुफस्सिल थानाक्षेत्र के आसनसोल गाँव में दो बच्चों की, और फिर उसके बाद 7 अप्रैल को लखीकुंडी गाँव में भी दो बच्चों की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी।

अनुमंडल अधिकारी महेश्वर महतो ने पीटीआई-भाषा से कहा कि दोनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत उनके परिजनों को समुचित सहयोग राशि दी जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सात दिनों में छह बच्चों की पानी में डूबकर मृत्यु होना निश्चित रूप से दुखद घटना है।

एक सवाल पर मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जिन गांवों में पानी की कमी है उन गांवों के बच्चे नदी एवं तालाब में नहाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में अभिभावकों का कर्त्तव्य बनता है कि गर्मी के मौसम में पोखर-नदी नहाने जाने वाले अपने बच्चों पर वह नजर रखें।

भाषा सं इन्दु अमित

अमित


लेखक के बारे में