भुवनेश्वर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी घायल
भुवनेश्वर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी घायल
भुवनेश्वर, चार अप्रैल (भाषा) भुवनेश्वर में कुख्यात ‘खारा’ गिरोह के दो सदस्य पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल और खुजली वाला पाउडर बरामद किया है।
घायलों की पहचान बिहार के कटिहार जिले के सोनू कुमार यादव (30) और मनीष कुमार यादव (27) के रूप में हुई है।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया, ‘वे कुख्यात ‘खारा’ गिरोह के सदस्य हैं।’
उन्होंने बताया कि शहर के एक थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10:20 बजे बांकुआला गांव के पास कुआखाई में ‘खारा’ गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई।
डीसीपी ने कहा, ‘गिरोह के दो सदस्यों ने पुलिस पर गोलीबारी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे गिरोह के दो सदस्य घायल हो गए।’’
उन्होंने कहा कि दोनों को पहले कैपिटल अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कटक रेफर कर दिया गया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook



