केरल: झरने के पास डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र

केरल: झरने के पास डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र

केरल: झरने के पास डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र
Modified Date: December 22, 2024 / 12:46 am IST
Published Date: December 22, 2024 12:46 am IST

इडुक्की (केरल), 21 दिसंबर (भाषा) केरल के इडुक्की जिले में शनिवार को एक झरने के पास इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक छात्रों की पहचान डोनल शाजी और अक्सा रेजी के रूप में हुई है, जो यहां मुट्टम स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र कॉलेज से कुछ किलोमीटर दूर स्थित अरुविकुथु झरने में कैसे गिरे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अग्निशमन और बचाव दल ने शवों को झरने से बाहर निकाला।

भाषा योगेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में