हजारीबाग में छठ पूजा के दौरान दो बच्चियां तालाब में डूबी
हजारीबाग में छठ पूजा के दौरान दो बच्चियां तालाब में डूबी
रांची, 27 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग में छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाते समय दो लड़कियां डूब गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में हुई।
पुलिस के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में कुल आठ लोगों की मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गुनगुन कुमारी (11) और रूपा तिवारी (12) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा प्रचेता मनीषा धीरज
धीरज

Facebook



