ओडिशा के सोनपुर जिले में एक वाहन ने ऑटोरिक्शा में मारी टक्कर, दो लोग घायल
ओडिशा के सोनपुर जिले में एक वाहन ने ऑटोरिक्शा में मारी टक्कर, दो लोग घायल
भुवनेश्वर, पांच जनवरी (भाषा) ओडिशा के सोनपुर जिले में सोमवार सुबह एक वाहन की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-126 पर बिनिका और डुंगुरिपाली के बीच हुई।
पुलिस के मुताबिक घायल व्यक्तियों को पहले बिनिका अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें संबलपुर के बुरला स्थित विमसार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
एक चश्मदीद का कहना है कि तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई।
पुलिस ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश


Facebook


