गंगानगर में 10 करोड़ रुपए मूल्य की दो किलोग्राम हेरोइन बरामद

गंगानगर में 10 करोड़ रुपए मूल्य की दो किलोग्राम हेरोइन बरामद

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 07:43 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 07:43 PM IST

जयपुर, सात मई (भाषा) राजस्थान पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में गंगानगर जिले में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार यह मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए सीमा पार पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी।

गंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले के करणपुर के पास संगराना मोड़ नहर पुल पर नाकाबंदी कर जब संगराना की तरफ से आई एक कार की तलाशी ली गई तब उसमें दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी ।

उन्होंने बताया कि कार में सवार मंजीत सिंह (20), निर्मल सिंह (36) तथा एक नाबालिग किशोर को पकड़ लिया गया।

यादव ने बताया कि पकड़े गए लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

उनके अनुसार तीनों ने माना कि उन्होंने ही भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों से हेरोइन मंगवायी । उन्होंने कहा कि मामले की जांच केसरीसिंहपुर पुलिस कर रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार