गुजरात राजमार्ग पर दो ट्रकों में टक्कर से लगी आग, दो लोगों की मौत

गुजरात राजमार्ग पर दो ट्रकों में टक्कर से लगी आग, दो लोगों की मौत

गुजरात राजमार्ग पर दो ट्रकों में टक्कर से लगी आग, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: October 30, 2021 2:25 pm IST

भुज, 30 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में एक राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पड़धर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना भुज-भचाऊ राजमार्ग पर घनेटी गांव के पास शुक्रवार को हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों वाहनों की गति बहुत तेज थी और टक्कर के बाद आग लग गई। दोनों ही वाहनों के चालक, राजेश चवड़ा और रामदयाराम यादव की जलने से मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि एक ट्रक एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था तभी विपरित दिशा से आ रहे दूसरी ट्रक से टकरा गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण भुज से भचाऊ को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया और वाहनों की आवाजाही सामान्य करने के लिए अधिकारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में