जींद में अलग-अलग घटनाक्रम में दो लोगों की मौत

जींद में अलग-अलग घटनाक्रम में दो लोगों की मौत

जींद में अलग-अलग घटनाक्रम में दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 27, 2022 10:21 pm IST

जींद, 27 सितंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के गांव बिरौली के निकट जींद-रोहतक बाइपास पर मंगलवार को एक गाड़ी में आग लगने से एक युवक की जिंदा जल कर मौत हो गयी वहीं एक नहर में डूबने से एक किसान की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जींद-रोहत बाइपास पर एक गाड़ी में आग लगने के कारण एक युवक जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त गाड़ी के नम्बरों के आधार पर संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान अजय (25) के रूप में की गयी है ।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के साथ मौके पर पहुंची ।

इस बीच, जिले के रामकली गांव निवासी किसान प्रकाश (52) खेत में पानी देने गए थे, जिसकी नहर में डूबने से मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि जिले के हथवाला गांव में संदिग्ध हालात में जहर खाने से रानी (33) की मौत हो गयी । पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है ।

पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में