पत्थर की खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत
पत्थर की खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत
जयपुर, 17 जून (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार को पत्थर की खदान धंसने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी।
मेहंदावास के थानाधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि बाहर जमा बारिश का पानी रिसकर खदान में चला हो गया, फलस्वरूप खदान धंस गई और दो मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि अन्य मजदूरों ने उन्हें निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि खनन पट्टा धारक द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों को मुआवजा देने पर सहमति जताने के बाद वे पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए और शव ले लिए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शेरू खान और देव लाल के रूप में हुई है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार

Facebook



