केरल में जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार

केरल में जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार

केरल में जिलेटिन की छड़ और  डेटोनेटर जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 15, 2020 1:16 pm IST

पलक्कड़ (केरल), 15 नवम्बर (भाषा) जिलेटिन की करीब 7,000 छड़ और 7,500 डेटोनेटर रविवार को एक ट्रक से जब्त किया गया जिसे अवैध रूप से केरल लाया जा रहा था। उक्त ट्रक में टमाटर लदा हुआ था। इस मामले में तमिलनाडु के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

ट्रक मालिक प्रभु (38), और रवि (30) को विस्फोटक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एक जांच अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें संदेह है कि विस्फोटक तमिलनाडु के सलेम से एकत्रित किया गया था और इसे अंगमाली ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में एक विशेष चुनाव दस्ते और पुलिस ने इसे संयुक्त रूप से एक छोटे पिकअप ट्रक से पकड़ लिया।’’

 ⁠

विशेष दस्ता और पुलिस आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर वाहनों की नियमित जांच कर रही थी।

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक सामग्री टमाटर के क्रेट के अंदर छिपाकर रखी गई थी।

भाषा अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में