जासूसी के आरोप में जम्मू-कश्मीर के दो लोग अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार
जासूसी के आरोप में जम्मू-कश्मीर के दो लोग अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार
इटानगर, 11 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को जासूसी के आरोप में अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नजीर अहमद मलिक और साबिर अहमद मीर के रूप में की गई है। दोनों जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मूल निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर नजीर को 22 नवंबर को ईटानगर के चिम्पू पुलिस थाना क्षेत्र के गंगा गांव में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान, नजीर ने सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती विवरण और सैन्य प्रतिष्ठानों की जानकारी टेलीग्राम के माध्यम से पाकिस्तानी आकाओं को साझा करने की बात स्वीकार की।
नजीर के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए जिसमें ऐसे डिजिटल साक्ष्य मिले, जो उसे ‘अल अक्सा’ नामक टेलीग्राम चैनल से जोड़ते हैं, जिसे पुलिस ने सुरक्षा-संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम बताया।
पुलिस ने कहा कि नजीर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, जांचकर्ताओं ने साबिर को अबोतानी कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि साबिर को पाकिस्तानी नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ कराने और हथियारों के कुरियर के रूप में काम करने के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति न्यायिक हिरासत में हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में नजीर की मौजूदगी क्षेत्र में गुर्गों को सक्रिय करने की एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है।
भारतीय न्याय संहिता, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और अरुणाचल प्रदेश अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि व्यापक नेटवर्क, उसके संबंधों और ऑपरेशन के पीछे के उद्देश्यों की पहचान करने के लिए विस्तृत जांच चल रही है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुक्खू आपा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘अभी हम इस मामले पर काम कर रहे हैं और बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हम जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी करेंगे। प्रेस में जो भी जानकारी है वह राज्य पुलिस का आधिकारिक संस्करण नहीं है।’
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



