विधानसभा चुनाव के बीच दो लोगों का अपहरण, उम्मीदवार के घर से रात में उठा ले गए
मोन के पुलिस अधीक्षक टी. उनियल किचू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिजित विधानसभा क्षेत्र से नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से बीती रात दो लोगों के अपहरण की घटना हुई।
Nagaland election 2023
Nagaland election 2023
तिजित (नगालैंड), 21 फरवरी । नगालैंड में विधानसभा चुनाव के बीच नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से दो लोगों का अपहरण किया गया और मोन जिले में एक वाहन को आग लगा दी गई। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में एक व्यक्ति को छोड़ दिया, जबकि दूसरे को छुड़ाने के लिए अभियान जारी है।
read more: गैब्रिएल की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम में वापसी
मोन के पुलिस अधीक्षक टी. उनियल किचू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिजित विधानसभा क्षेत्र से नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से बीती रात दो लोगों के अपहरण की घटना हुई।
Nagaland election 2023
दोनों व्यक्ति पार्टी के सदस्य नहीं हैं, लेकिन एनपीएफ उम्मीदवार के आवास पर रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस इलाके में अपहरण हुआ, उसी इलाके में एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही कुछ लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।’

Facebook



