अजमेर में दो नाबालिग बहनों की तालाब में डूबने से मौत

अजमेर में दो नाबालिग बहनों की तालाब में डूबने से मौत

अजमेर में दो नाबालिग बहनों की तालाब में डूबने से मौत
Modified Date: July 20, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: July 20, 2025 8:15 pm IST

जयपुर, 20 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रविवार को बकरियां चराते समय दो नाबालिग बहनें एक दूसरे को बचाने के फेर में तालाब में डूब गईं।

थानाधिकारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि सेंद्रिया गांव के पास हुई घटना में मृतक बहनों की पहचान हिना (13) और अचुकी (9) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों बहनें बकरियां चराने तालाब के पास गई थीं जहां खेलते समय एक बहन का पांव पानी में फिसल गया और दूसरी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों तालाब में डूब गईं।

 ⁠

दोनों को डूबते देख ग्रामीणों और आसपास के चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि दोनों बहनों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये ‍भेजा गया है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में