INSTA REEL बनाने की वजह से दो नाबालिगों की हुई मौत, जिंदगी पर भारी पड़ी वीडियो बनाने की लत

two minors died due to making INSTA REEL, addiction to making videos overshadowed life: मौत से 15 मिनट पहले पोस्ट किया था वीडियो

INSTA REEL बनाने की वजह से दो नाबालिगों की हुई मौत, जिंदगी पर भारी पड़ी वीडियो बनाने की लत
Modified Date: January 3, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: January 3, 2023 6:40 pm IST

Two minors died due to making INSTA REEL: बिहार :स्मार्ट फ़ोन ने हमारी ज़िन्दगी को काफी आसान बना दिया है। कुछ भी काम हो जैसे की बैंकिंग, किसी से संपर्क करना हो या फिर कोई जानकारी हासिल करना हो। मिनटों में स्मार्ट फ़ोन की मदद से कर लेते है। एक तरफ इस फ़ोन के जितने फायदे है उतना ही नुकसान भी है। आज कल अधिकतर लोगों को स्मार्ट फ़ोन की लत हो चुकी है। फिर चाहे वो फेसबुक पर बात करना हो या इंस्टाग्राम पर रील या वीडियो बनाना। अधिकतर लोगो को काफी पसंद आता है। रील्स की दीवानगी बच्चों और युवाओं का न केवल समय बर्बाद करते हैं बल्कि जरा सी चूक पर बात जान पर भी बन आती है। एक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है जहां INSTA REEL बनाने की वजह से दो नाबालिक की जान चली गई।

यह भी पढ़े : Men’s FIH Hockey World Cup Tournament 2023: पंचायत स्तर पर हॉकी विश्वकप का प्रसारण, ग्रामीणों के लिए LED टीवी की व्यवस्था…जानें

2 नाबालिकों की ट्रेन से काटकर हुई मौत

 ⁠

Two minors died due to making INSTA REEL: मिली जानकरी के अनुसार 3 दोस्त रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर गए थे। जहां पर उन्होंने कोई सारी वीडियो और फोटोज ली। लेकिन अचानक ट्रैन आ जाने के कारण 2 नाबालिकों की ट्रेन से काटकर मौत हो गई। इस दौरान मोबाइल से शूट कर रहा तीसरा दोस्त पुल से नीचे कूद गया. इसके कारण उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया है। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मृतकों के घर मातम छाया है।

यह भी पढ़े : Business Ideas: मात्र 50 हजार रुपये में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 30 लाख से ज्यादा की कमाई

तीनों ने रेलवे ट्रैक के बीचो बीच खड़े होकर इंस्टाग्राम रील्स बनाया

Two minors died due to making INSTA REEL: इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नए साल के दिन यानी एक जनवरी को तीन दोस्त 16 साल का नीतीश, 17 साल का सोनू और 18 साल का अमर कुमार मंदिर में दर्शन करने घर से निकले थे. तीनों पैदल ही गांव मानसी प्रखंड के बलहा से धमारा घाट के मंदिर जा रहे थे। इस बीच वे मानसी-सहरसा रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन के करीब पहुंचे. यहां तीनों ने रेलवे पुल पर ट्रैक के बीचो बीच खड़े होकर इंस्टाग्राम रील्स बनानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : अप्रैल-दिसंबर में भारत का कोयला उत्पादन 16 प्रतिशत बढ़कर 60.8 करोड़ टन पर

मौत से 15 मिनट पहले पोस्ट किया था वीडियो

Two minors died due to making INSTA REEL: इस दौरान अचानक से ट्रैक पर जानकी एक्सप्रेस आ गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। नीतीश और सोनू ने मौत से 15 मिनट पहले इंस्टाग्राम पर रेलवे ट्रैक पर बनाई दो रील पोस्ट की थीं तीसरी रील शूट करने के दौरान यह हादसा हुआ था। अब दोनों वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। फ़िलहाल 18 साल का अमर कुमार अस्पताल में एडमिट है जहां उसका इलाज जारी है।

 


लेखक के बारे में