दिल्ली की मुनक नहर में दो नाबालिगों की डूबने से मौत, दो लापता

दिल्ली की मुनक नहर में दो नाबालिगों की डूबने से मौत, दो लापता

दिल्ली की मुनक नहर में दो नाबालिगों की डूबने से मौत, दो लापता
Modified Date: May 22, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: May 22, 2025 5:43 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली में बृहस्पतिवार दोपहर एक नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह जाने से दो नाबालिग डूब गए जबकि दो अन्य लापता हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे मुनक नहर में हुई, जिससे हरियाणा से दिल्ली तक पानी आता है। अधिकारी ने बताया कि चारों नाबालिग तैरने के लिए नहर में उतरे थे, लेकिन वे तेज बहाव में फंस गए।

उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल को तुरंत तैनात किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया इकाइयों के कर्मी शामिल थे।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य नाबालिगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में