कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: November 8, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: November 8, 2025 4:27 pm IST

महाराजगंज (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) महाराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में शनिवार को कार से टक्कर लगने पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे महाराजगंज से बृजमनगंज की ओर जा रही एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार अजय (26) और महेश (32) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाये गये हैं।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में