अरुणाचाल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले

अरुणाचाल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 06:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

ईटानगर, छह अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,851 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये दो नए मामले चांगलांग और लोअर दिबांग वैली जिलों में सामने आए।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 10 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 16,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में वायरस से अभी तक 56 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.60 प्रतिशत है। अरुणाचल प्रदेश में 4.14 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अभी तक अरुणाचल प्रदेश में कुल 92,448 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव