गुजरात के वडोदरा में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत

गुजरात के वडोदरा में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत

गुजरात के वडोदरा में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत
Modified Date: May 25, 2024 / 06:24 pm IST
Published Date: May 25, 2024 6:24 pm IST

वडोदरा, 25 मई (भाषा) गुजरात के वडोदरा जिले में पिकनिक मनाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर समेत दे लोगों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बड़ोदरा जिले के सिनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को दिवेर गांव के पास हुयी । उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब भरूच के रहने वाले पीड़ित अपने परिवार और दोस्तों के साथ दोपहर के समय पिकनिक मना रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों नहाने के लिए नदी में उतरे और डूबने लगे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय बचाव दल ने कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया और शनिवार को शवों को बाहर निकाला गया।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान परिमल (31) और यश के रूप में हुई है। वे पिकनिक मनाने के लिए घटनास्थल पर एकत्र हुए लगभग दो दर्जन लोगों के समूह में शामिल थे।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में