मणिपुर में 12.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मणिपुर में 12.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
इंफाल, सात दिसंबर (भाषा) मणिपुर के जिरीबाम जिले से असम के दो लोगों को करीब 12.5 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिरीबाम जिले के लींगंगपोकपी से एक वाहन में प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान असम के रानीघाट निवासी राजीब हुसैन मजूमदार और कछार जिले के दुबांग निवासी सहर अलोम मजूमदार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, उनके पास से 5.185 किलोग्राम वजनी 50,000 अत्यधिक नशे की लत वाली डब्ल्यूवाई/आर अंकित गोलियां बरामद की गईं।
पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस जब्ती की सराहना की और राज्य को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं असम राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जिरीबाम में एक अभियान के दौरान लगभग 12.5 करोड़ रुपये मूल्य की 50,000 डब्ल्यूवाई/आर गोलियों की बरामदगी और दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी सराहना करता हूं।’’
सिंह ने कहा, ‘‘नशा मुक्त मणिपुर की लड़ाई एक साझा जिम्मेदारी है और हमारे सुरक्षा बल हमारे युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।’’
भाषा अमित रंजन
रंजन

Facebook



