गुरुग्राम में विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य पर हमला करने के आरोप में दो लोग हिरासत में लिये गए

गुरुग्राम में विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य पर हमला करने के आरोप में दो लोग हिरासत में लिये गए

गुरुग्राम में विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य पर हमला करने के आरोप में दो लोग हिरासत में लिये गए
Modified Date: January 2, 2026 / 07:41 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:41 pm IST

गुरुग्राम, दो जनवरी (भाषा) गुरुग्राम में पुलिस ने विद्यार्थियों, सुरक्षा गार्डों और स्कूल के प्रधानाचार्य पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपने भतीजे की सहपाठियों से हुई झड़प के बाद स्कूल पहुंचा था।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सेक्टर-14 इलाके में हुई इस घटना का एक कथित वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रोहतक निवासी सुंदर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम यादव स्कूल से निकल रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर उनकी कार पर लाठियों से हमला कर दिया।

यादव ने बताया कि आरोपियों ने उसी दिन सुबह स्कूल के कुछ विद्यार्थियों पर भी हमला किया था।

उन्होंने बताया, “हमलावरों ने मेरी कार का आगे का शीशा तोड़ दिया, जिसके टुकड़े मेरे चेहरे और आंखों में लगे। स्कूल का एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया।”

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुंदर ने खुलासा किया कि उसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके भतीजे का अपने सहपाठियों से झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के कारण उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह अपराध किया।

प्रवक्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में