ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साल के बच्चे की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साल के बच्चे की मौत
एटा (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने यह बताया कि जैथरा थाना क्षेत्र के नगला सवित गांव में दो वर्षीय कार्तिकेय अपने घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था और इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ निकल गया।
उन्होंने बताया कि उसे अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की चाची शालिनी ने बताया कि ट्रैक्टर की आवाज सुनकर जब तक लोग बाहर पहुंचे, तब तक ट्रैक्टर बच्चे को कुचल चुका था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान

Facebook



