हाथरस में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

हाथरस में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

हाथरस में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: October 24, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: October 24, 2025 9:25 am IST

हाथरस (उप्र) 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक चंदपा थाना क्षेत्र के गांव अनिगढी के पास बृहस्पतिवार की शाम यह हादसा हुआ, जब एक बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखनू निवासी अनिल (19) और करण (20) के रूप में हुई है।

 ⁠

चंदपा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि अनिल और करण एक बाइक पर सवार होकर सादाबाद की ओर जा रहे थे कि अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिगढी गांव के पास सामने की ओर से आती एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में