जम्मू में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जम्मू में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जम्मू, 12 फरवरी (भाषा) जम्मू में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क से फिसलकर एक घर की दीवार से टकरा जाने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रोहित कुमार (20) और अमन शर्मा (19) शनिवार रात करीब 10 बजे बोमाल से देवीपुर जा रहे थे। उसी दौरान अखनूर इलाके की ‘नई बस्ती नद’ में यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि युवकों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाद में विशेष उपचार के लिए जम्मू से पंजाब ले जाने के दौरान शर्मा ने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



