उदयपुर हत्याकांड : 1 और आरोपी को NIA ने किया गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है 7 लोगों की गिरफ्तारी
Udaipur murder case : उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में जांच कर रही NIA ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। NIA फरहाद
Udaipur murder case
नई दिल्ली : Udaipur murder case Update 2022 : उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में जांच कर रही NIA ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। NIA फरहाद मोहम्मद शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया है। NIA ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति मामले के मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था। उसने कन्हैया लाल की हत्या की साजिश में भाग लिया था। इससे पहले इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
रेकी करने में रियाज और गौस मोहम्मद का दिया था साथ
Udaipur murder case : NIA के हत्थे चढ़े इस आरोपी को बबला के नाम से जाना जाता है। बबला ने कन्हैया लाल की हत्या में रेकी करने में रियाज और गौस मोहम्मद का साथ दिया था। इसके अलावा हत्या की साजिश में उसका अहम रोल भी है। खास बात ये है कि बबला को हत्याकांड के अगले दिन ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया था। अब उसे दो तीन दिन से NIA ने हिरासत में ले रखा था।
28 जून को हुई थी कन्हैया लाल की हत्या
Udaipur murder case : बता दें कि, बीती 28 जून को उदयपुर में दो हमलावरों रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कन्हैया लाल नामक दर्जी की हत्या कर दी थी। बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। आरोपी उनकी दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने आए थे और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था।
अब तक सात लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
Udaipur murder case : इसके बाद आरोपियों ने हत्या का वीडियो वायरल कर दिया था। दोनों आरोपियों को उसी दिन राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले जांच फिर एनआईए (NIA) को सौंपी गई थी। इस हत्याकांड में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच मामले में आगे की जांच जारी है।

Facebook



