यूडीएफ संयोजक ने शबरिमला मामले में माकपा सांसद की ‘संलिप्तता’ की जांच की मांग की
यूडीएफ संयोजक ने शबरिमला मामले में माकपा सांसद की ‘संलिप्तता’ की जांच की मांग की
पलक्कड़ (केरल), तीन जनवरी (भाषा) संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक अडूर प्रकाश ने शनिवार को मांग की कि शबरिमला स्वर्ण चोरी मामले के मुख्य आरोपी के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक सांसद के कथित संबंधों की भी जांच की जानी चाहिए।
हालांकि, प्रकाश ने उस सांसद के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पथनमथिट्टा के सांसद एंटो एंटनी और मामले के मुख्य आरोपी उनीकृष्णन पोट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर को लेकर वामपंथी दलों और भारतीय जनता पार्टी की आलोचनाओं का सामना कर रहे प्रकाश संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोट्टी उनके निर्वाचन क्षेत्र का रहने वाला है।
प्रकाश ने कहा, “जब वह मुझसे मिला और जान-पहचान बनाई, तब मुझे नहीं पता था कि वह चोर है। उसने शबरिमला में भोजन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुझसे संपर्क किया था।”
उन्होंने बताया कि निमंत्रण के अनुसार उन्होंने शबरिमला में उस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था।
उन्होंने कहा, “बाद में वह दिल्ली आया और मुझे बताया कि वह सोनिया गांधी को शबरिमला पूजा का प्रसाद देने आया है। उसके अनुरोध पर मैं सोनिया गांधी से मिलने चला गया।”
प्रकाश ने पोट्टी और गांधी की मुलाकात के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था करने से इनकार किया।
यूडीएफ नेता ने कहा कि दिल्ली पहुंचने के बाद पोट्टी ने उनसे संपर्क कर बताया था कि उसे सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मिल गया है और एक सांसद के तौर पर उसने मुझे भी आमंत्रित किया था।
प्रकाश ने आरोप लगाया कि वामदलों और भारतीय जनता पार्टी के बीच सेतु का काम करने वाले एक माकपा सांसद की शबरिमला से सोना हटाने में भूमिका रही है।
प्रकाश ने सवाल किया, “उस व्यक्ति ने पोट्टी से कई बार संपर्क किया। क्या जांच के हिस्से के रूप में उनके फोन कॉल की जांच नहीं होनी चाहिए?” जब पत्रकारों ने एक माकपा सांसद का नाम लिया, तो प्रकाश ने पुष्टि करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें मुख्यमंत्री भी कार्यक्रमों का उद्घाटन करते दिख रहे हैं। सभी नेताओं के संबंधों की जांच होनी चाहिए।”
प्रकाश ने कहा कि वह अपने खिलाफ किसी भी जांच का स्वागत करते हैं।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोनिया गांधी और मुख्य आरोपी उनीकृष्णन पोट्टी की तस्वीर का मुद्दा कई बार उठाया है। माकपा और भाजपा नेताओं ने भी शबरिमला मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ जांच की मांग की है।
भाषा सुमित अविनाश
अविनाश

Facebook



