UGC NET 2022 : दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों में होगी परीक्षा

UGC NET 2022 Phase-2 Exam : यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित होगी

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली,  UGC NET 2022 Phase-2 Exam : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को स्थगित कर दिया गया है और अब यह 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी।

यह भी पढ़ेंः  ये है Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र इतने रुपए में मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी

यूजीसी के प्रमुख एम जगदीश कुमार ने बताया, “ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए नौ, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के ( मिला दिए गए चक्र की) यूजीसी-नेट की परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया था।”

यह भी पढ़ेंः  स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

उन्होंने कहा, “ दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था। अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मिला दिए गए चक्र) की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें 64 विषय शामिल हैं।”

यह भी पढ़ेंः  अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

और भी है बड़ी खबरें…